सिडनी,भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की टीमिया बाबोस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमरीका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी को हराया। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने अबिगेल-जुआन को एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 6-4, 7-6 (7-5) से हराया। इससे पहले बोपन्ना-बाबोस ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया था। बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई ओपन में बचे हुए एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस, पूरव राजा, दिविज शरण आदि तीसरे दौर में ही बाहर हो गये थे।