कानपुर,विवादास्पद फिल्म पद्मावत रिलीज के एक दिन पहले कानपुर क्षत्रिय महासभा ने घोषणा की कि जो भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटेगा, उसे नकद पुरस्कार दिया जायेगा। बुधवार को क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजावात ने कहा, हमने कानपुर वासियों से इनाम के तौर पर करोड़ों रूपये की धनराशि एकत्र की है और जो भी दीपिका पादुकोण की नाक काट कर लायेगा उसे यह इनाम की धनराशि दी जायेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर के शिक्षक पार्क में फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुये शहर में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये है।