हल्द्वानी,देश में तीन तलाक के मामले में मुसलमान महिलाएं कितनी अधिक समर्थन में हैं इसका नजारा देश की सबसे बड़ी अदालत में देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर पहली याचिका दायर करने वाली सायरा बानो ने वकील के चेंबर में पति को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ के बाद वहां हंगामा हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे दोनों को अलग कराया।
सायरा ने अपने पति और साथ आए दोस्त पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। वहीं,उसके पति ने सायरा और उसके परिवार वालों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। काशीपुर के हेमपुर डिपों निवासी सायरा बानों ने काशीपुर में परिवार न्यायालय में चार जुलाई 2017 को बच्चों की कस्टडी और भरण पोषण का वाद दायर किया था। वाद दायर करने के बाद से उसका पति कभी सुनवाई पर आया ही नहीं था। तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सायरा की जीत के बाद मंगलवार को पहली बार उसका पति इलाहाबाद निवासी रिजवान अपने दोस्त अयाज सिद्दीकी के साथ पेशी के लिए काशीपुर पहुंचा था।
सायरा बानो का आरोप है कि पति रिजवान ने उस जान से मारने की धमकी दी। सायरा की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूछताछ के दौरान एक वकील के चेंबर में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान सायरा ने अचानक उठकर चेंबर में बैठे रिजवान को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा हो गया। हंगामे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस सायरा को थाने ले आई। दूसरी तरफ रिजवान ने पुलिस को तहरीर देकर सायरा के साथ उसके पिता, भाई पर गाली-गलौज करने और वकील के चेंबर में थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। सायरा ने भी रिजवान और दोस्त पर जान से मारने की धमकी देने और पति की कस्टडी में बच्चों को जान का खतरा बताया है। इस दौरान जुटे वकीलों ने चेंबर में मारपीट करने पर सख्त विरोध जताया। मेरे पिता ने इलाहाबाद में मुझे मकान खरीदकर दिया था। मैंने इसकी पावर ऑफ अटॉर्नी रिजवान के नाम कर दी थी। इस आदमी ने मकान बेचकर रकम उड़ा दी। सायरा बानो ने बताया कि मैंने रुपये देने को कहा तो उलटी-सीधी बात करने लगा। कोर्ट में भी गलत हलफनामा पेश किया है। ये आदमी मुझे परेशान करने के बाद भी झूठ बोल रहा है। आईटीआई काशीपुर के थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट परिसर में विवाद की सूचना पर पुलिस गई थी। सायरा बानो ने पुलिस को तहरीर दे दी है। दूसरे पक्ष की अभी तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।