नई दिल्ली, जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्पति कह कमान संभाली है,सारी दुनिया की नजरें उन पर टिकी हैं. साल मुस्लिम देशों के ट्ेवल वीजा पर रोक लगााने के बाद अब व्यापार जगत में इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने देश की बकारोबारी चुनौतियों को देखते हुए भारत और इंडोनेशिया के साथ व्यापार की नीति पर कोई अहम निर्णय कर सकते हैं.
संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप अमेरिका के साथ व्यापारिक घाटे वाले देशों पर प्रतिबंध का निर्णय ले सकते हैं. वह हाल के दिनों में चीनी और जापानी व्यापारिक नीतियों की वजह से अमेरिका पर पडऩे वाले असर को लेकर सुर्खियों में रहे.उन्होंने दोनों देशों के खिलाफ मोर्चा भी खोला है. इनका अमेरिका के साथ सबसे अधिक व्यापार हो रहा है. जिससे अमेरिका का व्यापारिक घाटा बढ़ रहा है, भारत को भी अमेरिका में इसी श्रेणी के अंतर्गत देखा जाता है.