ओम प्रकाश सिंह ने सम्भाला उप्र के पुलिस प्रमुख का पद

लखनऊ, पूरे 22 दिन के इंतजार के बाद आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद ग्रहण कर लिया। उन्होंने सुलखान सिंह का स्थान लिया है, जो गत 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 1983 बैच के आईपीएस अफसर ओम प्रकाश सिंह इससे पहले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक थे। केन्द्र से उन्हें रिलीव करने में काफी समय लगने के कारण वह पदभार ग्रहण नहीं कर सके थे। प्रदेश में डीजीपी का पद पिछले 22 दिन से खाली था।
सेंट जेवियर्स काॅलेज, नेशनल डिफेंस काॅलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके सिंह आपदा प्रबन्धन में एमबीए के साथ-साथ एम.फिल डिग्रीधारी हैं। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वर्ष 1992-93 में लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों पर सख्ती से लगाम कसी थी। इसके अलावा लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर काम करते हुए उन्होंने धार्मिक जुलूसों को लेकर अर्से पुराने शिया-सुन्नी विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी थी। आपदा राहत बल के महानिदेशक के तौर पर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़, नेपाल में आये विनाशकारी भूकम्प, हुदहुद तूफान तथा चेन्नई के शहरी इलाकों में आयी बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिये सराहनीय कार्य किये थे। उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिये गैलेंट्री अवार्ड समेत कई मेडल भी मिल चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता निष्पक्ष जांच एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना होगी। साथ ही पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद कम से कम समय में मौके पर पहुंचे, यह भी प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि पुलिस का ‘रेस्पांस टाइम’ कम हो। निष्पक्ष जांच और गुणवत्तापूर्ण विवेचना होनी चाहिए। मैं इस बारे में अपने अधिकारियों से बात करूंगा। मेरी टीम काफी अच्छी है और आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बडे राज्य की पुलिस टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर किसी को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पुलिस बल में पेशेवराना कार्यशैली सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *