लखनऊ,लखनऊ के ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज में पहली कक्षा के एक छात्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इसमें आरोपी बनाई गई छात्रा ने घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। 11 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि उसे छात्र पर हमले के मामले में फंसाया जा रहा है। छात्रा ने कहा, स्कूल के कुछ शिक्षकों की मेरे पिता और मुझसे बहस हुई थी। मुझे संदेह है कि इसी वजह से मुझे फंसाया जा रहा है। मैं और जख्मी छात्र कभी भी एक दूसरे से नहीं मिले हैं। मेरी एक तस्वीर उस बच्चे को दिखाई गई और स्कूल प्रशासन की तरफ से मुझे बताया गया कि उस बच्चे ने मुझे पहचान लिया है। पिछले साल नवंबर से ही मेरे छोटे बाल हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन कह रहा है कि उस बच्चे ने पुरानी तस्वीर से मेरी पहचान की। छात्रा ने बताया, मैं इस मामले की सही तरीके से जांच चाहती हूं। मैं निर्दोष हूं। इस मामले की सीबीआई या सीबीसीआईडी सी जांच कराई जाए। छात्रा ने कहा कि यह मांग वह सिर्फ इसलिए नहीं कर रही कि वह आरोपी है, बल्कि वह चाहती है कि घायल छात्र को न्याय मिले। वह घायल छात्र के खुद बात करना चाहती है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस स्कूल प्रशासन के कहने पर काम कर रही है, इसलिए उन्हें सिर्फ सीबीआई या सीबीसीआईडी की जांच पर ही विश्वास है। उन्होंने आरोप लगाया कि असली गुनहगार को बचाने के लिए उनकी बेटी की फंसाया जा रहा है। छात्रा के वकील गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि छात्रा के खिलाफ कोई सबूत पुलिस के पास नहीं हैं। वह हाईकोर्ट जाएंगे और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर स्कूल प्रशासन सही है तो घटना के अगले दिन पुलिस को सूचना क्यों दी गई? गौरतलब है कि त्रिवेणी नगर के ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज में बीते मंगलवार को कक्षा एक के छात्र पर चाकू से हमला हुआ था। वह स्कूल के टॉइलट में घायल अवस्था में मिला था। वारदात के दिन स्कूल प्रशासन ने पूरे मामले को छिपाए रखा। छात्र को गुपचुप अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बाद में उसके अभिभावकों को सूचना दी गई। मामला घटना के दूसरे दिन सामने आया, जब पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस का कहना था कि छात्र के बयान के आधार पर स्कूल की ही एक छात्रा ने उस पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने स्कूल की 11 वर्षीय छात्रा की पहचान की थी। छात्रा को बाल सुधार गृह बाराबंकी में एक दिन रखने के बाद उसे जेजे बोर्ड ने जमानत दे दी थी।