सीरियल ‘रिश्‍ता लिखेंगे हम नया’ में नजर आएगी एक्‍ट्रेस किश्‍वर बनेगी पति सुयश की ‘बहन’

मुंबई,एक्‍ट्रेस किश्‍वर मर्चेंट अपने ही पति की ‘बहन’ बनने के लिए तैयार हो गई हैं। जी हां, एक्‍ट्रेस किश्‍वर मर्चेंट सीरियल ‘रिश्‍ता लिखेंगे हम नया’ में अपने असली पति सुयश राय की ऑनस्‍क्रीन बहन बनी नजर आएंगीं। बता दें कि किश्‍वर और सुयश से पहले एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में भी एक रीयल लाइफ पति-पत्‍नी, भाई बहन के किरदार में नजर आ चुके हैं। इस शो में लीड किरदार निभाने वाले ओम यानी एक्‍टर किरण करमारकर और उनकी बहन छाया का किरदार निभाने वाली रिंकू करमारकर भी असल जिंदगी में पति-पत्‍नी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किश्वर सीरियल में अपने ही पति की बहन के किरदार को लेकर खुश तो थी ही, साथ ही घबरायीं भी। किश्‍वर ने कहा, ‘जब मुझे यह ऑफर मिला तो मैं खुश होने के साथ थोड़ा घबराई भी थी। लेकिन मैंने इसे निभाने का फैसला लिया। शो में मेरी एन्ट्री के साथ, दर्शकों को इस कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा।’ सोनी चैनल के सीरियल ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ की कहानी में, दीया केसर महल छोड़ देगी और काफी सारे इमोशनल ड्रामा के बीच 12 साल के बाद अपने परिवार से मिलेगी। इसके साथ ही शो में जल्‍द ही दिया की शादी भी देखने को मिलने वाली है।बता दें कि किश्‍वर मर्चेंट इन दिनों सब टीवी के शो ‘पार्टनर्स’ में नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *