भोपाल,प्रदेश में अध्यापकों के तबादले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग एक बार फिर अतिशेष शिक्षकों की सूची बनाएगा और फिर उसी सूची से युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। वर्तमान में यही दिक्कत आ रही है कि खाली पद पर अतिशेष शिक्षकों की पोस्टिंग करने से तबादले पर आने वाले अध्यापकों के लिए पद नहीं बच रहे हैं। अध्यापकों के तबादले के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिशेष शिक्षकों (शिक्षक एवं अध्यापक) की युक्तियुक्तकरण (समायोजन) प्रक्रिया रोक दी है। इन शिक्षकों के तबादले अब मार्च के बाद किए जाएंगे। इसलिए विभाग ने 8 जनवरी को प्रस्ताविक सूची भी जारी नहीं की है। इससे करीब 10 हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं।
अतिशेष की सूची में शामिल ये शिक्षक च्वाइस फिलिंग कर चुके हैं। विभाग करीब नौ महीने से स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजने की कोशिश कर रहा है, जहां शिक्षक नहीं हैं या एक शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है। इसे लेकर एक दर्जन बार प्रक्रिया में संशोधन किया गया। इसी बीच अध्यापकों की तबादला नीति घोषित हो गई और विभाग को तबादले शुरू करने पड़े। ऐसे में खाली पदों को लेकर उलझन बढ़ी, तो विभाग ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया रोक दी। पहले विभाग ने कहा था कि जो शिक्षक च्वाइस फिलिंग कर चुके हैं, उनकी नई पदस्थापना की सूची 8 जनवरी को जारी की जाएगी, लेकिन अब इस सूची को भी रोकने का निर्णय हुआ है। राज्य सरकार पूर्व में भी अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण करने का प्रयास कर चुकी है लेकिन इस प्रयास में पूरी तरह से उसे सफलता नहीं मिल पाई है। अब फिर नए सिरे से एक बार प्रयास किए जाएंगे।द