नई दिल्ली, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया को ब्लैक कैट कमांडो बल एनएसजी का नया महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लखटकिया को एनएसजी का प्रमुख नियुक्त करने का आदेश जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिति के प्रमुख हैं। आईपीएस अधिकारी लखटकिया फिलहाल यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (डीजी) हैं। वह एसपी सिंह की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी को एनएसजी महानिदेशक पद से सेवानिवृत हो जाएंगे। लखटकिया अगले साल जुलाई तक इस आतंकवाद निरोधक बल के शीर्ष पद पर रहेंगे और फिर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पहले लखटकिया हैदराबाद पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक), विजयवाड़ा के कमिश्नर और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सिक्योरिटी के पद पर रह चुके हैं। लखटकिया एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) से पहले आठ साल तक इलीट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के इंस्पेक्टर जनरल भी रहे है।