मेलबर्न (ईएमएस)। यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलीना ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में हमवतन मार्ता कोस्तुक का सफर समाप्त कर दिया। महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में स्वितोलीना ने कोस्तुक को मात देकर अंतिम-16 में प्रवेश हासिल किया है। स्वितोलीना ने कोस्तुक को 59 मिनटों के भीतर 6-2, 6-2 से सीधे सेटों में मात दी।
मैच के बाद स्वितोलीना ने कहा, वह एक अच्छी संघर्ष करने वाली खिलाड़ी हैं। वह हमेशा अंत तक लड़ती हैं। उनका भविष्य उज्जवल है। स्वितोलीना ने कहा, यह मेरे लिए काफी खास है। मुझे हमेशा से आस्ट्रेलियन ओपन में आना अच्छा लगता है, लेकिन मैं इसमें तीसरे दौर से आगे नहीं जाऊंगी। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्वितोसलीना को चेक गणराज्य की डेनिसा एलेटरेवा से चौथे दौर में भिड़ना होगा। डेनिसा ने तीसरे दौर में पोलैंड की मागदा लिनेट को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी।