UP के तीन शहरों के साथ ही 10 नए शहर बनेंगे स्मार्ट

नई दिल्ली, स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में शामिल शहरों में 10 और शहर शामिल हो गए हैं । फिलहाल इनमें से 9 शहरों का नाम ही घोषित किया गया है। एक राज्य में विधानसभा चुनाव की वजह से लगी चुनाव आचार संहिता की वजह से उस राज्य के शहर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। घोषित 9 शहरों में सबसे अधिक 3 शहर यूपी से हैं जबकि एक शहर बिहार का है। इन शहरों के लिए लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया है।
ज्ञात रहे कि सत्ता में आने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सामने अपना रोडमैप पेश करते हूए 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का ऐलान किया था। सत्ता में आने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी के लिए शहरों की चयन प्रक्रिया जनवरी 2016 में शुरू की गई है और पहले चरण में 20 शहरों को चुना गया। उसके बाद अलग-अलग चरणों में अब तक 90 शहरों का चयन हो चुका था। अब 10 और शहरों को चुन लिया गया है। इन सभी शहरों को केंद्र सरकार 500-500 करोड़ रुपये देगी जबकि शेष राशि इन शहरों के स्थानीय निकाय, राज्य सरकारें और पीपीपी योजनाओं के जरिए जुटाई जाएगी।
इन शहरों का चयन
बरेली,मुरादाबाद और सहारनपुर (यूपी),दीव (दमन और दीव),सिलवासा (दादर और नगर हवेली),बिहार शरीफ (बिहार),कवाराती (लक्ष्यदीप) और ईटा नगर(अरुणाचल प्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *