मेलबर्न,ब्रिटेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इसके अलावा, जहां एक ओर स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी स्टान वावरिंका दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए, वहीं दिग्गज रोजर फेडरर ने उम्मीदों को बरकरार रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
वर्ल्ड नम्बर-127 ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-9 कोंटा को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-9 वावरिंका को अमेरिका के टेनेस सेंडग्रेन ने मात दी। वर्ल्ड नम्बर-86 सेंडग्रेन ने दूसरे दौर में वावरिंका को सीधे सेटों में 6-2, 6-1, 6-4 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने दूसरे दौर में जर्मनी के खिलाड़ी जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-4, 7-6 (7-4) से मात दी।
इसके अलावा, अन्य मैचों में अर्जेटीना के जुआन डेल पोटरो ने रूस के कारेन खाचानोव को तीन घंटे 45 मिनट तक चले मैराथन मैच में 6-4, 7-6 (7-4), 7-6, 6-4 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में कदम रख लिया है। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप ने दूसरे दौर में कनाडा की युजीनी बोउचार्ड को एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।