नवाचार रचने वालों का है भविष्य : नेतन्याहू

मुंबई,इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कारोबारियों से नवोन्मेष पर ध्यान देने को कहा। ताज होटल में जलपान के दौरान भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि यह बात याद रखने की है कि नवाचार रचने वालों का ही भविष्य है। नेतन्याहू ने कहा आपके और आपके इजराइली समकक्षों के बीच मुलाकात का यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि भविष्य नवाचार रचने वालों का है। हम इजराइल में भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। आप भारत में भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। एक साथ हो कर आप वहां ज्यादा जल्दी पहुंचेगे । उन्होंने कहा नवोन्मेष अपने आप नहीं होता। कुछ होता भी है। लेकिन इसे विकसित किया जा सकता है, इसे बढ़ावा दिया जा सकता है। इसे हतोत्साहित भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का और मेरी अपनी सरकार का काम आपको प्रतिस्पर्धात्मक लाभ तथा नवोन्मेष की क्षमता को अवसर देना है। नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजराइल के बीच साझेदारी कमाल कर रही हैं। यह मेरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच गहरे मित्रवत रिश्ते के पहले चरण पर है। जलपान के दौरान अजय पिरामल, राहुल बजाज, आदि गोदरेज, हर्ष गोयनका, आनंद महिन्द्रा, दिलीप सांघवी, अशोक हिंदुजा, अतुल पुंज जैसे उद्यमी और बैंकर चंदा कोचर शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *