SA में सीरीज जीतने का सपना टूटा,135 रनों से दूसरा टेस्ट भी हार गई टीम इंडिया

सेंचुरियन,टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। इस बार भी भारतीय बल्लेबाज घर के शेर साबित हुए। दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन भारतीय टीम 50.2 ओवर में 151 रन बनाकर ही सिमट गयी। इस प्रकार मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 135 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है। अब तीसरा टेस्ट मात्र औपचारिकता है। मेजबान टीम की जीत में तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की अहम भूमिका रही। अपना पहला ही टेस्ट खेल रहे एंगिडी ने 39 रन देखकर छह भारतीय खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा।
भारतीय टीम ने आज सुबह जब, चौथे दिन के स्‍कोर 3 विकेट पर 35 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया तो उम्‍मीद थी कि उसके बल्लेबाज इतिहास रच सकते हैं पर पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। रोहत शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। चेतेश्‍वर पुजारा के साथ भारतीय विकेट गिरने के जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह के आउट होने पर ही रुका।
पांचवें दिन का पहला ओवर कागिसो रबाडा ने फेंका जिसमें तीन रन बने। वर्नोन फिलेंडर की ओर से फेंके गए अगले ओवर की पहली ही गेंद पर पुजारा ने चौका लगाया। इस ओवर में छह रन बने। दिन के चौथे ही ओवर में भारतीय टीम को चौथा झटका पुजारा के 19 रनों पर रन आउट होने से लगा। पुजारा पहली पारी में भी बिना कोई रन बनाए रन आउट हुए थे। पुजारा के स्‍थान पर रोहित बल्लेबाजी के लिए आए। इसी बीच पार्थिव पटेल भी 19 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच मोर्ने मोर्केल ने पकड़ा। टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या से उम्मीदें थीं पर वह भी कमाल नहीं दिखा पाये। छठा विकेट 6 रन के रूप में गिरा जिन्‍हें एंगिडी ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी 3 रन बनाकर आउट हो गये। तेज गेंदबाज एंगिडी की गेंद पर उनका कैच विकेटकीपर डिकॉक ने पकड़ा। अश्विन सातवें बल्‍लेबाज के रूप में पेवेलियन लौटे। अश्विन के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी ने रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से जीत की उम्मीद बंधाई। दोनों ने 8 वें विकेट के लिए 51 बॉल में 50 रन बनाये लेकिन जैसे ही 47 रनों पर रोहित आउट हुए, टीम इंडिया की रही सही उम्मीदें भी टूट गईं। उनके बाद शमी भी आउट हो गए। इसके बाद आउट होने वाले अगले तीन बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (47), मोहम्‍मद शमी (28)और जसप्रीत बुमराह (2) रहे। टीम इंडिया ने आखिरी विकेट 151 रनों पर गंवाया। सेंचुरियन में टेस्‍ट पदर्पण करने वाले तेज गेंदबाज एंडिगी ने सर्वाधिक छह विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पुजारा (11) और पार्थिव पटेल (5) रनों पर खेल रहे थे। आउट होने वाले बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (9) और लोकेश राहुल (4) तथा कप्तान विराट कोहली (5) शामिल थे। विराट के 5 रन पर आउट होते ही भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीदें समाप्त हो गयीं। कोहली को एंगिडी ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया। यह गेंद तेजी से अंदर आई और नीची भी रही। कोहली ने रिव्‍यू भी लिया लेकिन टीवी अम्‍पायर का फैसला भी उनके खिलाफ गया। इसके बाद पुजारा और पार्थिव ने चौथे दिन अपने विकेट सुरक्षित रखे और खेल समाप्ति तक स्‍कोर 35 रन तक पहुंचा दिया था। इससे पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय पारी 307 रन पर समाप्‍त हुई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर फाफ डुप्‍लेसिस की टीम को मिली 28 रन की बढ़त को शामिल करने के बाद मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्‍य मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *