मेलबर्न,स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया है। घुटने की चोट से बाहर चल रहे नडाल ने डोमिनका गणराज्य के एस्टरेला बर्गोस को 94 मिनट में 6-1, 6-1, 6-1 से हराया। नडाल ने कहा, ‘‘मैं वापसी करके बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण शुरूआत है। यह मेरे लिए अच्छी खबर है। वहीं पुरुष वर्ग में ही मिलोस राओनिच हारकर बाहर हो गए। आकलैंड क्लासिक चैम्पियन फर्नांडो वर्डास्को भी दूसरे दौर में पहुंच गए जिन्होंने 20वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता एगुट तो हराया। राओनिच को 86वीं रैंकिंग वाले स्लोवाकिया के लुकास लैको ने चार सेटों में हराया ।
वहीं महिला वर्ग में पूर्व चैम्पियन मारिया शारापोवा और एंजेलिक कर्बर भी जीत के साथ ही दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं।
डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा अपने पुराने फार्म में दिखीं। यहां 2008 में खिताब जीत चुकी शारापोवा ने जर्मनी की ततयाना मारिया को 6-1, 6-4 से हराया। अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा या अमेरिका की वारवरा लेपचेंको से होगा। वहीं दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कर्बर ने अन्ना लीना फ्राइडसैम को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी। छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा और आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना भी अगले दौर में पहुंच गई हैं।