भोपाल,सिने स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शनिवार को भोपाल आकर सीहोर के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने इंग्लिशपुरा स्थित एक सेनेट्री की दुकान से टॉयलेट निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ हजार रुपए में तीन टॉयलेट की सीटें खरीदी.
उन्हें देखने के लिए भोपाल से लेकर सीहोर तक लोगों का मजमा एकत्रित हो गया. यह फिल्म निर्माता निर्देशक नीरज पांडे बना रहे हैं जिसके कुद दृश्य भोपाल और सीहोर में फिलमाए जा रहे हैं. फिल्म में भूमि पटेनकर हीरोइन की भूमिका में हैं. इसकी शूटिंग सीहोर नाके के करीब की जा रही है. हालांकि भोपाल से अक्षय कुमार तो कार द्वारा सीहोर गए थे लेकिन वहां पहुंच कर उन्होंने मोटरसायकल से खरीददारी की बाद में फिल्म के कुछ और दृश्य सीहोर के पुराने कलेक्ट्रेट एवं बाल विहार मैदान पर फिल्माए गए.