नई दिल्ली, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चाचा घोटाला केस में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लालू परिवार के साथ अब उनकी बेटियों के पति पर भी ईडी की तलवार लटक रही है। बेटी मीसा के पति शैलेश के बाद लालू यादव के दूसरे दामाद राहुल यादव भी ईडी के निशाने पर आ गए हैं। ईडी ने राहुल यादव को पूछताछ का समन जारी किया है। राहुल यादव पर अपनी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ लोन देने का आरोप है। राबड़ी देवी ने इसी पैसे से पटना की विवादित जमीन खरीदी थी। ईडी राहुल यादव से एक करोड रुपये कहा से आए इस बात की जानकारी चाहता है। बताया जा रहा है कि राहुल से इसी सप्ताह पूछताछ होगी। बता दें कि राहुल यादव लालू की बेटी रागिनी के पति हैं। साल 2012 में राहुल और रागिनी की शादी हुई थी। राहुल यादव समाजवादी पार्टी के एमएलसी जितेंद्र यादव के बेटे हैं। साल 2010-11 और 2013-14 में डिलाइट मार्केटिंग के शेयर राबडी के नाम ट्रांसफर हुए थे। पूर्व मंत्री पीसी गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता ने शेयर और कंपनी ट्रांसफर किए थे। वहीं इस मामले में ईडी राबड़ी देवी और सरला गुप्ता से पूछताछ कर चुका है।