साहब का कुत्ता हैदराबाद पहुंचाने जा रहा था नौकर,बगैर टिकट यात्रा पर कुत्ते के लिए वसूला 2250 का जुर्माना

आगरा,ट्रेन,बस में बिना टिकट कोई यात्रा करते पकड़े जाते हुए बहुत से लोगों को देखा और सुना होगा। लेकिन यूपी के आगरा में रेलवे अधिकारियों ने एक कुत्ते को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। घटना शनिवार की है।निजामुद्दीन से हैदराबाद जा रही दक्षिण एक्सप्रेस दोपहर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची,तो ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक कुत्ते को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा और उस पर 2250 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया।
दरअसल जिस वक्त ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी थी उस वक्त कुत्ते का मालिक भी जनरल कोच में मौजूद था। कुत्ते को साथ ले रहे युवक पवन कुमार के पास अपना तो टिकट था लेकिन उन्होंने कुत्ते का टिकट नहीं लिया था। कुत्ते का टिकट ना होने के कारण टीटी ने उसे रेलवे स्टेशन पर उतारकर जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी कैंट प्रभारी ने बताया कि कुत्ते का मालिक हैदराबाद में रहता है और कोई अधिकारी है जिनका नौकर कुत्ते को दिल्ली से हैदराबाद ट्रेन से ले जा रहा था। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टीटी ने पकड़ लिया दिल्ली से आगरा तक का सफर कुत्ते पर 2250 रुपये का जुर्माना लगाया। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते को पार्सल में बुक करके हैदाराबाद भेजा गया। यह कुत्ता पाकिस्तानी नस्ल का बताया जा रहा है। पाकिस्तानी नस्ल का होने के कारण उसे हैदराबाद में तैनात अधिकारी ने दिल्ली से मंगवाया था। दिल्ली से नौकर कुत्ते को ट्रेन में ला रहा था तभी टीटी ने उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *