रांची, बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र और बिहार के पूर् उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज जेल में उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने तेजस्वी से पार्टी पर ध्यान देने को कहा। तेजस्वी ने पिता को सेहत का ध्यान रखने को कहा। जेल के बाहर राजद नेता मनोज झा और भोला यादव भी मौजूद थे। केवल तीन लोग ही लालू से मिलने के लिए जा सकते हैं। जेल नियमों के अनुसार उन्हें सप्ताह में एक दिन सोमवार को ही किसी से मिलने की अनुमति दी गई है।