जज्बा ऐसा की 44 की उम्र में लोगों को प्रेरित करने खेल रहे टेनिस

नईदिल्ली,ओलंपिक पदक विजेता अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि 44 साल की उम्र में भी लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं, इसलिए अभी तक खेल रहा हूं। पेस के लिए नए लक्ष्य तय करना मुश्किल है लेकिन ऑफ सीजन में वह आधुनिक टेनिस के मानदंडों पर खरे उतरने की कोशिश में जुटे रहे। पेस के कई समकालीन प्लेयर्स कोच बन गए लेकिन पेस में खेल का जज्बा अभी कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘मेरे लिए ऑफ सीजन का मतलब कौशल, दमखम, वजन और अपने खेल को तरोताजा बनाए रखना है क्योंकि अब खेल में ताकत का बोलबाला है। सभी खिलाड़ी 6 फुट से ऊंचे हैं और अधिक बलशाली है। ऐसे में आपके लिए जवाबी हमले का समय बहुत कम रहता है क्योंकि गेंद काफी मजबूती से आती है।’’
पेस ने कहा, ‘‘ताकत के मायने हैं कि सर्विस और फोरहैंड दमदार होने चाहिए। युगल में नयी शैली के साथ वापसी कर सकते हैं। वैसे नये लक्ष्य तय करना बहुत मुश्किल है।’’ अभी भी गेंद और कोर्ट पर नियंत्रण बनाने में कामयाब रहना ही मेरी प्रेरणा है।’’ मैं खेल का मजा ले रहा हूं। मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। अब मैं अपने लिए खेल रहा हूं। मैं लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं कि यदि पेस कठिन दौर से जूझने के बावजूद यह कर सकता है तो कोई भी कर सकता है ।’’
बोपन्न और जीवन से तेज कर रहा हूं सर्विस
पेस ने कहा,‘‘ हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जिसमें जीवन बहुत कठिन है। हर जगह आतंकवाद है, गरीबी है, रहन सहन का खर्च बढ़ता जा रहा है, इतने घोटाले हो रहे हैं लेकिन आपको अच्छे रोल माडल की जरूरत है जो बता सके कि जिंदगी कठिन है लेकिन अच्छी भी हो सकती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *