भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों के लिये आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का विस्तार किया जायेगा। चौहान ने आज आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारित ‘दिल से’ कार्यक्रम में माय गव एप के माध्यम से नागरिकों द्वारा प्राप्त सुझावों के जवाब दिये। शैलेश शर्मा द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा की तकनीक सिखाकर उनका मनोबल ऊँचा रखने के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को निश्चित ही आत्मरक्षा की तकनीक सीखनी चाहिए जिससे वे कभी भी अचानक आयी विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सकें और बदमाशों को सबक सिखा सकें।
चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजों में छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए नि:शुल्क जूड़ो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक एक लाख से अधिक छात्राएं इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। एक अनूठी पहल करते हुए प्रदेश में नेत्रहीन बालिकाओं को भी अपनी रक्षा के लिए जूड़ो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस विभाग के जूडो कराटे प्रशिक्षकों के अलावा भी प्रशिक्षकों की व्यवस्था कर इसका विस्तार किया जायेगा। एक अन्य नागरिक बुद्धसेन पटेल ने महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ्त में दिये जाने का सुझाव दिया। इस पर चौहान ने कहा कि महिलाओं को सस्ती दरों पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है। आदिवासी विकासखण्डों में लगभग आधी कीमत पर बालिकाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।