भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 335 रनों पर समेटा,शमी ने पूरा किया विकेटों का शतक

सेंचुरियन,भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम को पहली पारी में 335 रनों पर आउट कर दिया। पहले दिन के 6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलते हुए मेजबान अफ्रीकी टीम ने आज पहले सत्र में ही 66 रनों को बनाने के दौरान ही अपने बचे हुए चार विकेट गंवा दिये। आखिरी विकेट के रूप में मोर्ने मोर्केल को अश्विन ने पेवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका की ओरसे एडेन मार्कराम, हाशिम अमला और कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने अर्धशतक लगाये। वहीं भारत की ओर से अश्विन ने चार जबकि ईशांत शर्मा ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने की। शुरुआती दो ओवर में एक-एक रन बना। दिन के 9वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने भारत के लिए पहला विकेट लिया। उन्‍होंने केशव महाराज को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया। इसी के साथ शमी के टेस्‍ट करियर के 100 विकेट पूरे हुए। इसके बाद कप्‍तान कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी सौंपी। दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट कागिसो रबाडा के रूप में गिरा, उन्‍हें 11 रन के स्‍कोर पर ईशांत शर्मा ने हार्दिक पंड्या से कैच कराया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया था। दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी डीन एल्‍गर और एडेन मार्कगर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मेजबान टीम के लिए ओपनर एडेन मार्कराम ने 94 और हाशिम अमला ने 82 की शानदार पारी खेली। चाय के समय दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर दो विकेट खोकर 182 रन था पर अंतिम सत्र में भारतीय टीम ने चार विकेट हासिल करते हुए मैच में वापसी की।
उधर,तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन आपने विकेटों का शतक पूरा किया। शमी ने यहां मेजबान टीम के केशव महाराज को पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर अपना 100 वां टेस्‍ट विकेट का आंकड़ा पूरा किया। शमी इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के सातवें तेज गेंदबाज और कुल 21वें खिलाड़ी हैं। शमी ने अपने 29वें टेस्‍ट में यह सफलता हासिल की। इससे पहले कपिलदेव (25 टेस्‍ट) और इरफान पठान (28 टेस्‍ट) ने विकेटों का ‘शतक’ पूरा किया था। वहीं तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 30 और ईशांत शर्मा ने अपने 33 वें टेस्‍ट में 100 विकेट पूरे किए थे। शमी ने सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे।
27 साल के शमी ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2013 में कोलकाता में अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत की थी। शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम की ओर से खेलते हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में 47 रन देकर पांच विकेट उनका अब तक सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि वे दो बार हासिल कर चुके हैं। शमी ने भारत के लिए 50 वनडे और 7 टी20 मैच भी खेले हैं। वनडे में भी वे विकेटों का ‘शतक’ पूरा करने के करीब हैं। उन्‍होंने वनडे में अब तक 25 के आसपास के औसत से 91 विकेट लिए हैं। टी20 मैचों में शमी ने अब तक आठ विकेट लिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *