कांग्रेस की सरकार बनी तो जेल में बंद निर्दोष आदिवासी रिहा होंगे – लखमा

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को रिहा कराया जाएगा. लखमा ने जगदलपुर संभाग मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों को नक्सली बताकर सरकार जेल में ठूस रही है. सेन्ट्रल जेल से लेकर उपजेलों में इनकी संख्या अधिक है. कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे निर्दोष आदिवासी जो भाजपा सरकार के कोप का शिकार हुए हैं उन्हें कांग्रेस सशर्त रिहा करवाएगी.लखमा ने जहां एक ओर बस्तर क्षेत्र के मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा को आड़े हाथों लिया वही दूसरी ओर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों के हितचिंतक होने का दावा करने वाले भाजपा के मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा ने भू राजस्व संशोधन विधेयक पर सरकार के साथ खड़े रहे. जबकि रामविचार नेताम ने बेबाकी से भाजपा झंडा से इतर आदिवासी समाज के पक्ष में खड़े होकर अपनी बातें रखी. जिससे इन दोनों मंत्रियों का चेहरा उजागर हो गया.
इसके अलावा लखमा ने स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और वन मंत्री महेश गागड़ा की ओर इशारा करते कहा कि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. इससे पहले 2008 के विधानसभा में कांग्रेस के पास महज एक सीट थी लेकिन 2013 में आठ सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया और अब आने वाले चुनाव में बारह सीट हमारा लक्ष्य है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *