मुंबई,शाहरुख खान की बेटी सुहाना इन दिनों हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। इसी कड़ी में सुहाना की एक नई तस्वीर सामने आई है, जो उनकी अब तक की तस्वीरों से साफ अलग है। इंटरनेट पर आप ने अब तक सुहाना को पार्टियों में हॉलिडे की तस्वीरों में मस्ती करते पाया होगा,लेकिन यह तस्वीर अलग है। इस तस्वीर में सुहाना खाना बनाती नज़र आ रही हैं। जी हां,आपने सही सुना। सर्दियों वाले मोटे व ब्लैक जैकेट में दिख रहीं सुहाना किचन में हैं और पास्ता या नूडल्स जैसा कुछ पका रही हैं। उनके एक हाथ में कांटा नज़र आ रहा है। कुकिंग करती हुईं सुहाना काफी खुश नज़र आ रही हैं। हाल ही में शाहरुख ने बताया था कि सुहाना और आर्यन क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाकर अपनी पढ़ाई के लिए वापस विदेश जा चुके हैं।