कोलंबो,तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को श्रीलंका के बांग्लादेश देश दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को टीम का उपकप्तान बनाया गया। श्रीलंका क्रिकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीम में तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और लाहिरु गामेगे की वापसी हुई हैं। टीम में बल्लेबाज धनुष्का गुणातिलके और कुशल मेंडिस के अलावा चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन को भी जगह मिली हैं।
टीम: दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, धनुष्का गुणतिलका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिक्वेला, रोशन सिल्वा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, दुशमंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, लाहिरू गमागे, लाहिरु कुमारा।