नई दिल्ली/मुंबई, शनिवार का दिन काला दिन साबित हुआ और देश के पांच राज्यों में अलग-अलग हुए हादसों में 34 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं। महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक में सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जबकि राजस्थान और गुजरात में अग्निकांड ने कई जिंदगियां लील ली। मौतों के ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।
महाराष्ट्र: तीन जगह 17 की मौत
महाराष्ट्र में तीन बड़े हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच पहलवान, चार बच्चे एवं अन्य लोग शामिल हैं। सांगली जिले में देर रात एक सड़क दुर्घटना में पांच पहलवानों और एक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना देर रात 1:00 बजे के आसपास उस समय हुई, जब पहलवानों को ले जा रही एसयूवी की भिड़ंत गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से हो गई। दुर्घटना में पांच घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। महाराष्ट्र के पालघर में छात्रों को लेकर जा रही एक नौका दहानु के पास अरब सागर में डूब गई। इसमें लगभग 40 लोग सवार थे। बचाव दल ने 32 बच्चों को बचा लिया है। चार बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। पालघर के जिलाधिकारी प्रशांत नारनवारे ने बताया कि यह बोट स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी, जिसमें कुल 40 बच्चे मौजूद थे। ये सभी छात्र स्थानीय बाबूभाई जूनियर कॉलेज में पढ़ते हैं। स्थानीय मछुआरों और भारतीय कोस्ट गार्ड की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद
शनिवार सुबह मुंबई तट से करीब 30 नॉटिकल मील की दूरी पर अरब सागर में ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के कर्मचारियों को ले जा रहा पवन हंस कंपनी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर पर ओएनजीसी के पांच डीजीएम लेवल के अधिकारी और दो पायलट सवार थे। वे कंपनी के उत्तरी क्षेत्र बॉम्बे हाई की ओर जा रहा था। कोस्ट गार्ड ने पवन हंस कंपनी के इस हेलिकॉप्टर का कुछ मलबा मुंबई से करीब 22 मील दूर पालघर जिले के डहाणु स्थित अरब सागर से बरामद किया है। समुद्र से 4 शव भी निकाले गए हैं। इनमें से एक शव की पहचान यात्री पंकज गर्ग के रूप में हुई है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर बताया कि नौसेना और कोस्ट गार्ड को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
कर्नाटक: बस गिरी, 8 की मौत
कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास सड़क किनारे स्थित तालाब में कर्नाटक राज्य परिवहन की बस गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई एवं कई लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार तड़के 3:30 बजे हुआ। इसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बस बेंगलुरु से धर्मस्थल जा रही थी, जिसमें कुल 43 यात्री सवार थे।
राजस्थान: सिलेंडर फटा, 5 मरे
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं। हादसा शनिवार तड़के 4:00 बजे विद्यानगर सेक्टर-9 में हुआ। सिलेंडर में धमाके के बाद आग लग गई। उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। दमकल ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, हादसा संजीव गर्ग के मकान में हुआ, जो कि पत्नी के साथ बाहर गए थे। घर में दादा, पोती समेत करीब आधा दर्जन लोग थे। हादसे में महेंद्र गर्ग, अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
गुजरात: शिविर में आग, 3 की मौत
गुजरात के राजकोट के उपलेटा में कथा शिविर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, 15 अन्य बच्चे झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उपलेटा के प्रासंला में राष्ट्र कथा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में करीब 15 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन के दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई, जिसमें जलकर तीन बच्चियों की मौत हो गई और करीब 15 घायल हैं।
तेलंगाना: एक की मौत, तीन घायल
हैदराबाद के जुबली हिल्स में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तीनों की हालत चिंताजनक है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार चालक के संतुलन खोने से डिवायडर से जा टकराई।