चैन्नई, एैसा लग रहा है कि तमिलनाडु के सत्ता संघर्ष का मसला अब दिल्ली से हल होगा. समझा जा रहा हैकि शशिकला और पन्नीरसेल्वम से भेंट के बाद राज्यपाल की ओर से मामले की रपट केंद्र को भेजी गई है. अब बहुत संभव है कि केंद्र का रूख वहां के राजनीतिक संकट पर कोई समाधान की दिशा तय करे.
बहरहाल,राजभवन ने केंद्र को कोई रपट भेजने से इनकार किया है लेकिन राज्य की मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है. इसमें बताया गया है कि राज्यपाल शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वेट कर रहे हैं,जबकि विधि विशेषज्ञ उनके संपर्क में हैं.