सेंचुरियन में भारत ने किये तीन बदलाव साउथ अफ्रीका 78/0 मार्करम और एल्गर क्रीज पर

सेंचुरियन,भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बिना विकेट गवाएं 27 ओवरों के बाद 78 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी। साऊथ अफ्रीका की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आए एल्गर 26 रन और मार्करम ने 51 रन बना चुके है। भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। शिखर धवन,ऋद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार की जगह लोकेश राहुल, पार्थिव पटेल और ईशांत शर्मा को मौका मिला है। अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर नजर अंदाज किया गया है। वहीं अफ्रीकी टीम में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए डेल की जगह लुंगी नगीदी को डेब्यू का मौका मिला है। अगर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार से बचना है, तो उसे सेंचुरियन के टेस्ट को हर हाल में पास करना होगा। बता दें कि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकटे मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। लगातार 9 सीरीज जीतने का भारत का रिकॉर्ड दांव पर है। मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 72 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत को 2018-19 में विदेशी धरती पर 12 टेस्ट खेलने हैं और यह उनमें से दूसरा ही टेस्ट है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह टेस्ट हर हालत में जीतना होगा। दक्षिण अफ्रीका अगर 2-0 की बढ़त बना भी लेता है, तो भारत की नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन भारतीय टीम को स्वदेश में काफी आलोचना का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *