मुंबई,अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि फिल्म ‘सौदागर’ में दिलीप कुमार और दिवंगत अभिनेता राजकुमार के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात रही। अनुपम ने सौदागर के 26 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक समारोह की तस्वीर साझा करते हुए यह बात कही। अनुपम ने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा, ‘न्यू एक्सेलसियर में आज अपने दोस्त गुलशन ग्रोवर के साथ महान फिल्म सौदागर के 26 साल पूरे होने पर सुभाष घई के कार्यक्रम में जश्न मनाना शानदार रहा। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार साहब और दिवंगत राजकुमार साहब के साथ पर्दा साझा करना, किसी सम्मान से कम नहीं है।’ सुभाष घई निर्देशित इस फिल्म से विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला ने बॉलिवुड में कदम रखा था।अमरीश पुरी,अनुपम खेर,दिलीप ताहिल,गुलशन ग्रोवर,दिना पाठक और जैकी श्रॉफ फिल्म का हिस्सा थे।अनुपम खेर की आनेवाली फिल्मों में ‘द बिग सिक’ और मुंगीलाल रॉक्स शामिल हैं।