नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने 4 जजों बगावती तेवर अपनाने के बाद कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सब जज बराबर हैं और स्वतंत्र माने जाते हैं।एक समाचार चैनल के अनुसार अनुसार चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा शनिवार को इस मामले पर बात करने और हल निकालने के लिए बागी जजों के साथ बैठक बुला सकते हैं। दीपक मिश्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सभी केसों का सही बंटवारा होता है। ज्ञात रहे कि सवाल उठाने वाले सुप्रीम के चार जज, जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने इन्हीं दो बातों को प्रमुख रूप से अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया था।
वहीं इस मामले में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच सारी तकरार खत्म हो जाएगी और सारे मामले सुलझा लिए जाएंगे।