मुंबई,बोगस डॉक्टरों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) ने एक नया तरीका इजाद किया है। एमएमसी ने एक ऐप लांच किया है, इसमें एमएमसी में पंजीकृत सभी डॉक्टरों की पूरी जानकारी उपलब्ध है। इससे बोगस डॉक्टरों को पकड़ने में मदद मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चाहे जब किसी भी पंजीकृत डाक्टर की डिग्री और पंजीकरण संख्या देख सकेगा। इसके साथ ही डॉक्टर इसी ऐप की सहायता से अपने पंजीकरण के आवेदन और नवीनीकरण के आवेदन भी कर सकेंगे। एमएमसी के अध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार उतरे ने बताया कि डॉक्टरों की पहचान के लिए लांच किया गया यह ऐप अपनी तरह का देश का पहला ऐप है। इससे फर्जी डॉक्टरों की पहचान की जा सकेगी, वहीं डॉक्टरों को पंजीकरण के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। राज्य के सभी 1.4 लाख पंजीकृत डॉक्टरों की जानकारी इस ऐप में उपलब्ध है। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल नाम से जारी इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एमएमसी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।