भोपाल, वरिष्ठ पत्रकार स्व. भुवन भूषण देवलिया की जयंती के अवसर पर राजधानी में रविवार, 5 मार्च को आयोजन हो रहा है. स्व. भुवन भूषण देवलिया व्याख्यान माला समिति, भोपाल का यह आयोजन का छठवां वर्ष है.
इस अवसर पर स्व. भुवन भूषण देवलिया स्मृति पुरस्कार से एक युवा पत्रकार को सम्मानित भी किया जाएगा. जल्द ही इसकी घोषणा होगी. माधव राव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय में स्व. देवलिया की जयंती के अवसर पर प्रासंगिक विषय पर व्याख्यान भी आयोजित किया जा रहा है
. व्याख्यान को अनेक वरिष्ठ पत्रकार सम्बोधित करेंगे. बी.बी.देवलिया (1937-1991) ने सागर में रहकर पत्रकारिता,वकालत, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में स्थानीय पत्रकारों, लेखकों सहित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के अनेक पूर्व विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं.