जबलपुर, महाराजपुर गोलीकांड के बाद फरार मुख्य आरोपी तो पुलिस के हाथ तो नहीं लगे लेकिन बड़े मियां गैंग का एक गुर्गा विवेक उर्फ चूहा पुलिस के हाथ लगा है। कल रात पुलिस की दो टीमों ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजेन्द्र मेहरा उर्फ बड़े मियां को गिरफ्तार करने के लिये ३ ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि एक तरफ क्राईम ब्रांच तो दूसरी तरफ अधारताल पुलिस आरोपियों के लिये दबिश दे रही थी। कई जगहों पर हुई दबिश के बाद सिर्फ चूहा ही मिल पाया। बाकी जगहों पर पुलिस का नाकामी ही मिली। दूसरी तरफ प्रदीप पटैल की हत्या का षड़यंत्र रचने वाली वंदना मेहरा जो कि एनएसयूआई की जिला महासचिव थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही साथ महाराजपुर में एहतियातन पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है। पुलिस प्रदीप पटेल के साथियों पर भी निगाह बनाये हुये है क्योंकि प्रदीप का भी आरपाधिक रिकॉर्ड है। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं। उसके साथी बदला लेने की नियत से कहीं कोई वारदात न कर दें, इस बात की आशंका भी पुलिस को है।