लखनऊ, यूपी सरकार ने अत्यावश्यक सेवा के अधीन दुग्धशाला विकास विभाग, उत्तर प्रदेश, राज्य दुग्ध परिषद एवं सदस्य इकाइयां, प्रादेशिक कापरेटिव डेरी फेडरेशन लि लखनऊ जिसमें उनकी सभी इकाइयां भी सम्मिलित है, के अधीन सभी सेवाओं में एवं उनके सदस्य सहकारी दुग्ध संघों के अधीन सभी सेवाओं में 6 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है। इसकी अधिसूचना दुग्ध विकास विभाग द्वारा 8 जनवारी,को जारी कर दी गई है।