रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 34,592 और निफ्टी 10,681 पर बंद

मुंबई,वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच देश में इंडस्ट्रीज ग्रोथ की रफ्तार के बढ़ने की खबर और कंपनियों के आए बेहतर तिमाही नतीजों से उत्साहित घरेलू संस्थागत निवेशकों की बजट से पूर्व की गई लिबाली के चलते घरेलू बाजार नई एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी के साथ 34,592 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 30.05 अंकों की तेजी के साथ 10,681 पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक के विपरीत बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 31 अंकों की गिरावट साथ 18,137 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 09 अंकों की तेजी के साथ 19,993 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 75.5 अंकों की तेजी के साथ 34,579 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,638 के ऊपरी और 34,342 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी सुबह 31 अंकों की तेजी के साथ 10,683 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,690 के ऊपरी और 10,597 के निचले स्तर को छुआ।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,331 शेयरों में तेजी और 1,584 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आर्थिक जानकारों का कहना है कि आईआईपी ग्रोथ के 8.4 फीसद पर पहुंचने के साथ साथ कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों के चलते घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि बढ़ती महंगाई के आंकड़े बाजार के बंद होने के बाद जारी हुए इसलिए इसका बाजार पर असर सोमवार को कारोबार की शुरुआत पर देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *