नई दिल्ली,इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 11 फरवरी को सुबह 4 बजे पड़ रहा है. इसका प्रवेश 11 फरवरी की सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर होगा. इसी माह 26 फरवरी को सूर्य ग्रहण भी पडने वाला है. जो भारत में नहीं दिखाई देगा.
शनिवार को जो चंद्र ग्रहण है उसे छाया ग्रहण बताया जा रहा है. जिसे खुली आंखों से नहीं देखा जा सकेगा. उसके लिए टेलिस्कोप की मदद लेना पड़ेगी.
यहां दिखेगा ग्रहण
भारत के अलावा यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के देशों में दिखाई देगा.क्योंकि ये छाया ग्रहण है लिहाजा इसका सूतक भी नहीं लगेगा.ग्रहण का अधितम समय सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर होगा और इसकी समाप्ति सुबह 8 बजकर 23 पर मिनट होगी.