मुंबई, इंडिगो एयरवेज की फ्लाइट में सवार एक यात्री द्वारा विमान उड़ान भरता की ठीक उसके पहले इमर्जेंसी एग्जिट डोर खोल देने से हडकंप मच गया. विमान में करीब 176 लोग सवार थे.
यह उडान मुंबई से दिल्ली जा रही थी.
इसे सुरक्षा में चूक मानते हुए संबंधित यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सीआईएसएफ को सौंप दिया गया है.
यात्री विमान की सीट संख्या 12 सी पर बैठा था कि अचानक उसने इमर्जेंसी एग्जिट डोर खोल दिया.जिसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने ग्राउंड स्टाफ की मदद से उसे पकड कर सीआरपीएफ को सौंप दिया. डीजीसीए ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है.