नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और गुजरात एटीएस ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी बिलाल अहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी 2000 में दिल्ली के लाल किला पर हुए आतंकी हमले का आरोपी है। 22 दिसंबर 2000 को हुए आतंकी हमले में 2 सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हुई थी।
बिलाल अहमद के श्रीनगर से दिल्ली आने पर एयरपोर्ट पर उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अहमद की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब एक पखवाड़े बाद ही गणतंत्र दिवस समारोह होना है।