इन्दौर,क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को अवैध हथियारों का निर्माण और उन्हें इंदौर शहर व उसके आसपास बेचने वाले लोगों को पकड़ने में सफलता मिली है । जानकारी के आधार पर पुलिस को सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लालबाग जिला धार निवासी सिकलीगर मैहरसिहं पिता जशवंतसिहं सिकलीगर अवैध हथियारों की डिलेवरी देने इंदौर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर, सिकलीगर व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये सिकलीगर का नाम 1. मैहरसिहं पिता जशवंतसिंह सिकलीगर उम्र 37 साल नि. लालबाग जिला धार म.प्र. व उसके साथी का नाम मनीष पिता भगवानसिहं चौहान उम्र 44 साल नि. 1228 भागीरथपुरा इंदौर, जों अवैध हथियार खरीदनें के लिए आया था। आरोपियों की तलाशी लेने पर 3 कट्टे व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी मैहरसिहं से पूछताछ करने पर आरोपी ने इंदौर शहर में कई लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया व उनके नामों का खुलासा किया जिन्हें उसने अवैध हथियार बेचे थे।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मैहरसिहं सिकलीगर कई सालों से अवैध हथियारों का निर्माण करता आ रहा है व उन हथियारों को इंदौर शहर व उसके आसपास के सामावर्ती इलाकों में बेचने का काम कर रहा है, आरोपी मैहरसिहं सस्ते दामों में कच्चा लोहा खरीद कर उनसे पिस्तोल व देशी कट्टे बनाता था, इन पिस्तोल को 15000-20000 रुपये में ग्राहक को बेच देता था। अन्य आरोपी मनीष चौहान भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है जो शराब व जुआ सट्टे खेलने का आदि है । मैहरसिहं से प्राप्त जानकारी के आधार पर बाणगंगा निवासी 3. अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी उम्र 31 साल नि. 518 भागीरथपुरा रुचि टेन्ट हाऊस के पास वाली गली इंदौर 4. सोनू उर्फ सूरज पिता आनन्दसिहं चौहान उम्र 27 साल नि. 563 भागीरथपुरा इंदौर म.प्र. 5.लेखराज यादव पिता राजाराम यादव उम्र 38 साल नि. 633 भागीरथपुरा इंदौर 6. शत्रुध्न पिता उमाशंकर निसाद उम्र 36 साल नि. न्यूप्रिंस नगर बाणगंगा इंदौर 7. सौरभ पिता श्रवण कटियार जाति कुर्मी उम्र 24 साल नि.98 कुम्हारखाडी इंदौर को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने पुलिस थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया। उपरोक्त आरोपियों से 8 देशी कट्टे, पिस्तोल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल बौरासीकई सालों से सिकलीगर मैहरसिहं से जुड़ा हुआ है जिसने कई बार मैहरसिहं से हथियार की खरीद फरोखत की है व अपने अन्य साथियों को भी हथियार दिलवाये है । आरोपी अनिल के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार आरोपी सोनू व सूरज भी सिकलीगर से पिछले 4-5 सालों से जुडें है, जिनका सिकलीगर गिरोह से अच्छा सम्पर्क है व आरोपी सोनू के खिलाफ थाना बाणगंगा अन्तर्गत अवैध हथियार व अन्य अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार मैहरसिहं सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना हीरानगर पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी 8. शुभम पिता विजयसिहं पंवार उम्र 19 साल नि. लवकुश विहार कालोनी एमआर.10 इंदौर को गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित बरामद किया आरोपी शुभम शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन का आदी है इसी वजह से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया ।