अहमदाबाद, अहमदाबाद समेत वडोदरा और राजकोट में जोयआलुक्कास के शो रूम पर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मच गया.अहमदाबाद, वडोदरा औ राजकोट आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने पुलिस के साथ जोयआलुक्कास के शो रूम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. राजकोट में गेस्फोर्ट सिने स्थित शो रूम में सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. वहीं वडोदरा के अलकापुरी क्षेत्र स्थित जोयआलुक्कास के शो रूम में सर्च ऑपरेशन शुरू कर खरीद-बिक्री जांच शुरू की.अहमदाबाद में परिमल गार्डन के निकट जोयआलुक्कास शो रूम में आयकर विभाग के 8-9 अधिकारियों की टीम पहुंची और खरीद-बिक्री की जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक देशभर में जोयआलुक्कास के 125 से भी ज्यादा शो रूम पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क और हिसाबी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. आयकर विभाग की जांच में बड़ी मात्रा में काले धन का खुलासा होने की संभावना है.