अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी जेल भेजवा सकते हैं लालू यादव-सुशील मोदी

पटना,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी जेल भेजवा सकते हैं। उन्होंने लालू के दो विश्वासपात्र को झूठे मुकदमे में जेल जाने के मामले पर दुःख जताया और कहा कि लालू यादव के इस तरह के हथकंडे अपनाने से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जेल में हों या अस्पताल में, वो इसी तरह के ओछे हथकंडे अपनाते रहते हैं। ये बहुत दुःखद है और इस तरह की घटनाओं से पूरे बिहार के लोग शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से दूसरे प्रदेशों में भी बिहार की छवि खराब होती है।
उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की है कि अविलंब दोनों आरोपी को दूसरे जेल में भेजा जाए और जांच पड़ताल कर उनके ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जाए। ताकि ,लालू प्रसाद के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सबक मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनकी तबीयत खराब है तो उनके पास अधिकार है कि वे कोर्ट में आवेदन दें। इसके बाद मेडिकल बोर्ड जांच कर अस्पताल में रहने की स्वीकृति देगा।
ज्ञात रहे कि कि लक्ष्मण महतो और मदन यादव नाम के दो शख्स इस समय समय रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं और लालू प्रसाद यादव की पूरी देखरेख और सेवा में जुटे हैं। लेकिन इन दोनों के जेल में पहुंचने की कहानी दिलचस्प है। सुमित यादव नाम के एक शख्स ने मदन और लक्ष्मण के खिलाफ मारपीट और दस हज़ार रुपये छीनने का मामला दर्ज कराया। ये मामला रांची की डोरडा थाने पहुंचा। लेकिन वहां के थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस पर सुमित ने एक दूसरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। इसके बाद लक्ष्मण और मदन ने कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मदन रांची में डेयरी का काम करते हैं। पिछली बार भी रांची जेल में जब लालू यादव बंद थे तब वो ऐसे ही किसी मामले में जेल पहुंच गए थे। वहीं लक्ष्मण लालू के ख़ास सेवक हैं जो उनके खाने से लेकर दवा तक का पूरा ध्यान रखते हैं।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर इन दोनों को अपराध में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की जेल में सेवा करने के लिए अपराधी बन जाना ये सामंती सोच है। लालू प्रसाद गरीबों के नेता होने का नाटक करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लालू परिवार ने अपने सेवकों से जान बूझकर अपराध कराया है। ऐसा करना भी एक अपराध है। इससे पहले भी लालू प्रसाद के जेल जाने पर सेवादार मदन यादव जेल पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *