जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पड़ा दिल का दौरा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की बांदा जिला जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं उनसे जेल में मिलने गयीं उनकी पत्नी को भी इस घटना से इतना सदमा लगा की उन्हें भी हल्का दिल का दौरा पड़ा। बाहुबली विधायक माने जाने वाले अंसारी अनेक आपराधिक मुकदमों के कारण बांदा जेल में बंद है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें देर शाम राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजी पीजीआई) में भर्ती कराया गया। इस बीच विधायक और उनकी पत्नी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनके समर्थकों आदि ने जेल में मिलनी के दौरान दी गयी चाय में जहर मिलाये जाने का आरोप लगाया है। हालांकि उनकी प्राथमिक जांच करने वाले चिकित्सकों ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।
प्रदेष की मऊ विधानसभा से विधायक मुख्तार अंसारी पर विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे 2015 से प्रदेश की विभिन्न जेलो में बंद रहे है। वर्तमान में वे बांदा जेल में बंद हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को उनकी पत्नी उनसे मिलने बांदा जेल पहुंची थीं जहां मुलाकात के दौरान दोनों ने चाय भी पी थी। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाहुबली विधायक मुख्तार की तबीयत अचानक खराब हो गयी। जेल में मौजूद चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर पाया कि उनका रक्तचाप कम है। जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय बांदा ले जाया गया। इस दौरान उनकी पत्नी की भी तबीयत खराब हो गयी। जानकारी के मुताबिक देर शाम बाहुबली विधायक को पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि रक्तचाप कम होने से उन्हें दिल का दौरा भी पड़ गया था। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि बांदा के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि विधायक को दिल का दौरा पड़ा था। शासन ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *