जीएसटी का बड़ा छापा,करोड़ों के सोने के बिस्कीट्स, हीरे जब्त

अहमदावाद,जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी विभाग ने पहला छापा मारते हुए करोड़ों रूपए का माल-मत्ता जब्त किया है। जीएसटी विभाग ने अंगाडिया कामगारों (कुरियर की तरह सामान लाने-ले-जाने वाले) पर दबिश देकर उनसे 94 करोड़ रूपए का माल-मत्ता जब्त किया है। इस कारण कई हीरा व्यापारी परेशानी में आ गए हैं।
कुछ अंगाड़िया कामगारों के गुजरात से लाए गए 85 कुरियर्स जीएसटी विभाग ने 5 जनवरी को अपने कब्जे में लिए। इन कामगारों के पास पार्सल से संबंधित कागजात नहीं होने से ये कुरियर्स उन्होंने कब्जे में ले लिए। उसमें 69 करोड़ रूपए के हीरे, 16 करोड़ रूपए के सोने—चांदी के जेवरात, और तीन करोड़ रूपए के सोने के बिस्कीट शामिल हैं। साथ ही 4 करोड़ रूपए नकदी और 60 लाख के विदेशी नोट भी जब्त किए गए हैं। आयकर और जीएसटी विभाग इस बात का पता लगा रहे हैं कि जब्त सोने के बिस्कीट तस्करी का एक हिस्सा हैं या वे विदेशों से लाए गए हैं।
जीएसटी आयुक्त केएन राघवन ने बताया कि गुजरात से लाए गए 85 कुरियर जब्त किए गए हैं। इनमें 90 बेग्स भी शामिल हैं। उसमें से केवल 200 पार्सधारकों के पास ही जीएसटी से संबंधित कागजात थे तो 842 पार्सलधारकों के पास कागजात ही नहीं थे, इसलिए उनके पार्सलों की जांच की जा रही है। उधर, हीरा व्यापारी नरेश मेहता का कहना है कि यह मामला जीएसटी से जुड़ा नहीं है, बल्कि पेपरवर्क से जुड़ा है। आवश्यक कागजात नहीं होने से जीएसटी अधिकारियों ने पार्सल जब्त किए हैं, हम जरूरी कागजात देकर पार्सल छुड़वा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *