छिंदवाड़ा, कमलनाथ की सुरक्षा में एक बार फिर चूक सामने आई है। दरअसल मंगलवार को शाम 8 बजे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ कार्यकर्ताओ से मिलने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद जब कमलनाथ अपनी गाड़ी से अपनी निवास के लिए निकले तो उनकी गाड़ी को कवर करने वाली सिक्योरिटी गार्ड्स की गाडी नदारद थी। इस दौरान कमलनाथ करीब 2 किलोमीटर आगे तक निकल गए और उनके गॉर्ड राजीव भवन में ही रुके रहे। गार्ड को पता ही नहीं चला की कब सांसद कमलनाथ राजीव भवन से निकलकर रवाना हो गए। इस दौरान गॉर्ड काफी घबरात दिखे और अपनी गाड़ी के ड्राइवर को ढूंढते रहे। जैसे ही ड्राइवर मिला तो तेज रफ़्तार में गाड़ी चलकर कमलनथ की गाड़ी को कवर किया।