डिज़ाइन हुई नई ऑडी ए 3 कैब्रियोले

नई दिल्ली,जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज बहुप्रतीक्षित लक्जरी कनवर्टिबल- नई ऑडी ए3 कैब्रियोले के लांच की घोषणा की. हल्की, खूबसूरत व स्पोर्टी 4 सीटर कनवर्टिबल जहां से भी गुजरे सबके आकर्षण का केन्द्र बनने की विशेषता रखती है.
ऑडी ए 3 कैब्रियोले के ताज़ातरीन संस्करण की विशेषताओं में शामिल हैं- लाइटवेट कंस्ट्रक्शन, बैस्ट-इन-क्लास सेफ्टी, आराम और परफॉरमेंस. नई ऑडी ए3 कैब्रियोले की कीमत रु. 47,98,000 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ’’ऑडी ए3 कैब्रियोले को भारत में पहले-पहल 2014 में प्रदर्शित किया गया और इसे युवाओं तथा दिल से जवां ग्राहकों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली. सफल कॉम्पैक्ट लक्जरी कनवर्टिबल अब नए इंजन के तथा नए डिजाइन किए गए हैडलाइट्स व टेल लाइट्स के संग और भी बेहतर हो गई है. यह ओपन टॉप वाली 4-सीटर सुरक्षा व आराम के उच्चतर स्तर के साथ बेहतर व कमाल का ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। 2017 में हम जो नए व बेहतर वाहनों की शानदार लाइन-अप पेश करेंगे यह उसकी शुरुआत है.
ऐक्सटीरियर की स्पोर्टी व स्पष्ट बॉडी लाइनें नई ए3 कैब्रियोले के इंटीरियर में भी हैं. इसमें शामिल है नया डिजाइन किया गया थ्री स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लैंडर और फ्लैट इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल, लाइटवेट अपीयरेंस साथ जो ड्राइवर की ओर घुमाया गया है. स्टैंडर्ड उपकरण की एक तकनीकी विशेषता है इलेक्ट्रिकली रिट्रेक्टेबल डडप् स्क्रीन 7-इंच कलर डिस्प्ले के साथ जो सिर्फ 11 मिलि मीटर मोटा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *