ICC टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंचा

दुबई,ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में 4-0 से मिली जीत के साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में पारी और 123 रन की जीत के साथ टीम रैकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया जहां तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, वहीं इंग्लैंड एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के 97 अंक थे और वह पांचवें स्थान पर था जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर था। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की जिससे उसके 104 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के 99 अंक ही रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया अब शीर्ष पर काबिज भारत (124 अंक) से 20 अंक और दूसरे स्थान की टीम दक्षिण अफ्रीका (111 अंक) से सात अंक पीछे है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। ऑस्ट्रेलिया को अब दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *