मुंबई,जल्द शुरू हो रहे शो कॉमेडी हाई स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल की लीड भूमिका में मशहूर बॉलीवुड और टीवी अभिनेता राम कपूर नजर आएंगे। इस कॉमेडी शो में हर हफ्ते मशहूर सेलिब्रिटी अलग-अलग अवतारों में स्कूल में पहुंचेंगे। राम कपूर के अलावा इस शो में गोपाल दत्त, परितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। शो के बारे में बात करते हुए राम कपूर ने कहा कि कॉमेडी एक कठिन कला है। मैंने कभी इसमें हाथ नहीं आजमाया, लेकिन मैं हमेशा ही इस तरह का रोल करना चाहता था। जब मैंने कॉमेडी हाई स्कूल का प्लॉट सुना तो मैंने तुरंत ही इसके लिए अपनी सहमति दे दी। यह बड़ा फनी शो है। इसमें ऐसी स्थितियां पैदा होती हैं जो आपको खूब गुदगुदाएंगी। आप इसे अपने परिवार के साथ हर दिन देख सकते हैं और हंसी का मजा ले सकते हैं। हमारे स्कूल में मस्ती का कोई अंत नहीं है। आपको बता दें कि राम कपूर पिछले लंबे समय से टीवी से दूर थे।
स्कूल में हर हफ्ते मशहूर सेलिब्रिटी पहुंचेंगे,प्रिंसिपल बनेंगे राम कपूर
