मुंबई,बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण के बारे में फैन्स एक ख़ास सवाल का जवाब जानना चाहते हैं? दरअसल, गूगल पर दीपिका पादुकोण के बारे में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सवालों में से उनकी हाइट और वेट का सवाल भी है। इसमें कोई शक नहीं है कि दीपिका अपने कई मेल स्टार से लंबी हैं। यहां तक कि एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने दीपिका की कद को लेकर एक चुटकी ली थी। उन्होंने कहा था, ‘दीपिका के साथ काम करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि शूटिंग ब्रेक में ऊंचे रैक पर रखे कपड़ों को उठाने में उनकी मदद मिल जाती है।’ तो आखिर दीपिका की हाइट कितनी है? दीपिका की लंबाई को लेकर एक सूत्र ने बताया कि दीपिका की हाइट 5 फुट 7 इंच से थोड़ी ज्यादा है। बॉलीवुड की इस टॉल-ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो दीपिका अपनी अगली फिल्म पद्मावती के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह नजर आएंगे। फिलहाल विवादों के चलते इस फिल्म के रिलीज को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं हो पाया है। कहा जा रहा था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलावों के बाद फिल्म को रिलीज करने पर विचार किया है, लेकिन एक बार फिर करणी सेना ने फिल्म की रिलीज को लेकर देशभर में विरोध का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर निर्माता असमंजस की स्थिति में है, वहीं कलाकार भी पशोपेश की स्थिति में हैं।