चैन्नई,तमिलनाडु का सत्ता संघर्ष घीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है,लोगों की निगाहें राजभवन पर हैं.लेकिन इस बीच शशिकला ने पार्टी के बडे नेता ई मधुसुदन को दल से निकाल दिया है. वह कह रहे थे,कि देखिए जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी.
शशिकला ने मधुसूदन को हटाने के बाद केए सेनगुट्टियन को पार्टी का नया प्रेसिडियम चेयरमैन बनाया है. जबकि तमिलनाडु पुलिस ने मद्रास सेटेनरी हॉल में की गई सुरक्षा को हटा लिया है.अब वहां किसी भी तरह के शपथ ग्रहण की कोई जानकारी नहीं आ रही है. इसबीच शशिकला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से विधायकों के साथ चर्चा की है. उधर,मधुसूदन ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर कहा कि शशिकला पार्टी संविधान के मुताबिक निर्वाचित महासचिव नहीं बन सकती हैं,क्योंकि 5 साल के बाद ही सदस्य पार्टी का कोई सदस्य नियमों के अनुसार महासचिव बन सकता हैं.