मुंबई,बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि टॉइलट और सैनिटरी नैपकिन की कुरीति और समस्याओं के बाद अब उनकी नजर देश में सदियों से चली आ रही दहेज प्रथा की गंभीर समस्या पर है। अब अक्षय अपनी अगली फिल्म दहेज प्रथा की समस्या पर बनाएंगे। इन दिनों अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में जुटे अक्षय कुमार ने फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान देश में सैनिटरी नैपकीन के इस्तेमाल और सोच पर लम्बी बात की। इस दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि देश की किसी भी सामाजिक समस्या विशेष पर फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आता है? जवाब में अक्षय ने कहा, ‘मुझे किसी भी फिल्म का आइडिया लोगों से बातचीत के बाद आता है। यह जरूरी नहीं है कि किसी भी फिल्म का आइडिया किसी खास मीटिंग के बाद आए।’ अक्षय बताते हैं, ‘अब आज सुबह ही एक नया आइडिया मिल गया, अब इस विषय पर मैं एक अच्छी कहानी की तलाश करूंगा, जैसे ही कहानी मिल जाएगी फिल्म बना दूंगा। नया विषय है दहेज प्रथा की समस्या का। आज सुबह ही मैं अपनी एक फीमेल फैन से मिला, उस फैन ने मुझसे एक सवाल किया कि मैं अगली फिल्म किस सामाजिक समस्या पर करने वाला हूं। जवाब में मैंने उससे कहा-आप बताइए, क्या आपके पास कोई आइडिया है जिस पर मुझे फिल्म बनानी चाहिए। उसने कहा कि आप अगली फिल्म दहेज प्रथा की समस्या पर बनाइए।’ ‘उस लड़की की बात सुन कर मैं थोड़ा चौंक गया, मेरे दिमाग में कई तरह के सवाल कौंध गए, मैं उससे पूछना चाहता था कि क्या वह दहेज की समस्या से पीड़ित हुई है, लेकिन उस मौके पर मेरा उससे सवाल करना ठीक नहीं था, इसलिए मैंने उसे आश्वासन दिया कि जरूर मैं दहेज की समस्या पर फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करूंगा।’ अक्षय आगे कहते हैं, ‘अब मैं आप सभी के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि मुझे दहेज की गंभीर समस्या पर एक अच्छी कहानी चाहिए, यदि किसी के पास कोई कहानी हो तो मुझसे संपर्क करे।’